Category Archives:  Spiritual

पूजा-पाठ के बाद इन कार्यो को करने से नाराज होते है बजरंगबली, नहीं मिलता भक्ति का फल...जानिये

Oct 01 2019

Posted By:  Sanjay

हमारे हिन्दू धर्म मैं हनुमान महाराज को सबके संकटो को दूर करने वाला देवता कहा जाता है ऐसा कहा जाता है की जिन लोगो पर हनुमान जी महाराज की कृपा होती है वो लोग हमेशा ही खुश रहते है और उन्हें कभी भी संकटो का सामना नहीं करना पड़ता है | लोग हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना मंगलवार या शनिवार के दिन करते है | जो भी लोग हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना करते है वो लोग कुछ ऐसे कार्य है यदि वो उनको करते है तो हनुमान जी महाराज उनसे बहुत नाराज होते है और उन कार्यो के कारण उन लोगो को हनुमान जी की भक्ति करने का फल भी प्राप्त नहीं होता है और कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उन कार्यो को कभी भी नहीं करना चाहिए | वो कौन कौन से कार्य है आईये जानते है विस्तार से...


हनुमान जी की पूजा के बाद कभी भी नहीं करने चाहिए ये कार्य 



मांस का सेवन 


हनुमान जी महाराज ने सदा ब्रह्मचर्य का पालन किया था इसलिए उन्हें मांसाहारी भोजन करना बिलकुल भी पसंद नहीं है | हनुमान जी के जो भी भक्त है उनको भी मांसाहारी वस्तुए नहीं खानी चाहिए यदि ये लोग हनुमान पूजा के बाद यदि इन वस्तुओं का सेवन करते है तो हनुमान जी महाराज इनसे बहुत नजर होते है और उन्हें उनकी भक्ति का फल भी प्राप्त नहीं होता है |

पराई महिला को बुरी नजरो से देखना 


जो भी लोग हनुमान जी महाराज के भक्त है वो हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद कभी भी किसी भी पराई स्त्री को बुरी नजरो से न देखे और हमेशा ही स्त्रियों का सम्मान करें क्योंकि हनुमान जी महाराज भी स्त्रियों का बहुत सम्मान किया करते थे |
अगर आप हनुमान जी की आराधना करने के बाद स्त्रियों को गन्दी नजरो से देखते है तो हनुमान जी महाराज आपसे नाराज हो सकते है और आपको मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता है |

राम का नाम न लेना 


जो भी लोग हनुमान जी महाराज को पूजते है वो भगवान श्री राम का नाम जरूर ले क्योंकि ये तो आप सभी जानते ही होंगे की हनुमान जी महाराज भगवान श्री राम के कितने बड़े भक्त है वो हमेशा ही राम नाम का जाप किया करते थे | यदि आप हनुमान पूजा के बाद प्रभु श्री नाम का नाम लेते है तो हनुमान जी महाराज आपसे जल्दी प्रसन्न होंगे और यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी पूजा अधूरी रह जाएगी क्योंकि प्रभु श्री राम के नाम के बिना हनुमान जी की पूजा पूर्ण नहीं होती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर